ISRO Recruitment 2024 Notification: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए इसरो ने यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) के तहत साइंटिस्ट से लेकर ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in के जरिए भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 224 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, वे 1 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
इसरो में इन पदों पर होगी बहाली
इसरो की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 224 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
साइंटिस्ट/इंजीनियर एस.सी- 3 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर एस.सी- 2 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 55 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट- 6 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट- 1 पद
तकनीशियन- 142 पद
ड्राफ्ट्समैन फायरमैन-ए- 3 पद
कूक- 4 पद
हल्के वाहन चालक ए- 6 पद
भारी वाहन चालक ए- 2 पद
इसरो में आवेदन करने की आयुसीमा और योग्यता
उम्मीदवार जो भी इसरो के इस भर्ती के तहत आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ISRO Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
ISRO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
इसरो में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें अलग-अलग वेतनमान पर रखा जाएगा. इसके बारे में पोस्ट वाइज नीचे देख सकते हैं.
साइंटिस्ट/इंजीनियर एस.सी, साइंटिस्ट/इंजीनियर एस.सी- रु. 56,100/- प्रति माह और स्वीकार्य भत्ते
टेक्निकल असिस्टेंट साइंटिफिक असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट – 44,900/- प्रति माह + स्वीकार्य भत्ते
तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन फायरमैन-ए- 21,700/- प्रति माह + स्वीकार्य भत्ते
कूक, हल्के वाहन चालक ए, भारी वाहन चालक ए- 19,900/- प्रति माह + स्वीकार्य भत्ते