ISRO Recruitment 2024 Notification: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में सरकारी नौकरी करना हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी ISRO में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो साइंटिस्ट के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.

उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 15 जनवरी, 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसरो के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 19 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

इसरो में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- शून्य

इसरो में भरे जाएंगे ये पद

साइंटिस्ट/इंजीनियर – एससी (कृषि)- 8 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर – एससी (वायुमंडलीय विज्ञान और समुद्र विज्ञान)- 8 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एस.सी (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग)- 3 पद

इसरो में नौकरी पाने के लिए आयुसीमा 

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 15 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.

इसरो में फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

साइंटिस्ट/इंजीनियर – एससी (कृषि)- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एग्रीकल्चर फिजिक्स/कृषि मौसम विज्ञान/एग्राकल्चर साइंस में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.
साइंटिस्ट/इंजीनियर – एससी (वायुमंडलीय विज्ञान और समुद्र विज्ञान)- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स/वायुमंडलीय विज्ञान/मौसम विज्ञान/समुद्र विज्ञान में एमएससी होना चाहिए.
साइंटिस्ट/इंजीनियर – एस.सी (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग)- एम.ई./एम.टेक. इमेज प्रोसेसिंग/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग/कंप्यूटर विजन में स्पेशलिस्ट के साथ कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे मिलेगी यहां नौकरी

उम्मीदवार का चयन केवल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसमें न्यूनतम 10 उम्मीदवार होंगे.

यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक

ISRO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ISRO Recruitment 2024 के लिए आवेदन लिंक

इसरो में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें लेवल 10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा. इसके अलावा, महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए) और परिवहन भत्ता भी मिलेगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *