ISRO Jobs after 12th: इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने दुनियाभर में अपनी कामयाबी का डंका बजाया है. बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में युवाओं ने गूगल पर इसरो में नौकरी करने के तरीके सर्च किए हैं. इसरो में नौकरी मिलना आसान नहीं है. लेकिन अगर आपमें काबिलियत है तो आपके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं रहेगा. इसरो में नौकरी के लिए जरूरी है कि 12वीं मैथ और फिजिक्स विषयों से पास की हो. इसके बाद एवियोनिक्स इंजीनियरिंग, एस्ट्रोनॉमी या स्पेस इंजीनियरिंग जैसे विषयों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना भी अनिवार्य है. जानिए 12वीं के बाद कैसे मिलेगी इसरो में नौकरी और वहां साइंटिस्ट बनने के लिए आपको कौन से कोर्स करने होंगे (Scientist Qualification).

ISRO Jobs: इसरो में नौकरी कैसे मिल सकती है?

इसरो में नौकरी के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में साइंटिफिक, मैथ व फिजिक्स से पढ़ाई करना जरूरी है. उम्मीदवार को इन विषयों के बेसिक्स की अच्छी समझ होनी चाहिए (75% या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वालों को ज्यादा वरीयता दी जाती है). जानिए कुछ तरीके, जिनसे इसरो में नौकरी हासिल कर सकते हैं-

1- इसरो IISc, IIT और NIT से पासआउट ग्रेजुएट्स को हर साल डायरेक्ट नौकरी देता है. इसरो में नौकरी के लिए इंजीनियरिंग फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स को वरीयता दी जाती है.

2- आईआईएसटी (Indian Institute of Space Technology) में एडमिशन लेकर इसरो में नौकरी पाने का सपना आसानी से पूरा किया जा सकता है. इसरो हर साल IIST के स्टूडेंट्स को साइंटिस्ट के तौर पर अपने यहां आमंत्रित करता है. हालांकि, इसरो में नौकरी के लिए 7.5 CGPA मेंटेन करना जरूरी है.

3- इसरो हर साल ICRB (ISRO Centralized Recruitment Board Exam) परीक्षा आयोजित करवाता है. बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग) या डिप्लोमा+बीई/बीटेक (लैटरल एंट्री) की डिग्री लेने के बाद यह परीक्षा दे सकते हैं. ध्यान रखें कि सिर्फ कंप्यूटर, मेकैनिकल या इलेक्ट्रॉनिक स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ही यह परीक्षा दे सकते हैं.

ISRO Jobs: 12वीं के बाद इसरो कैसे जॉइन करें?

अगर आप 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने कते बाद बतौर साइंटिस्ट इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Space Science and Technology (IIST)), में एडमिशन के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. यहां से पासआउट उम्मीदवारों के लिए इसरो में नौकरी करना आसान होता है.

1- बीई/बीटेक में कम से कम 65% या 6.84 CGPA के साथ फर्स्ट क्लास डिग्री वालों को ही इसरो में नौकरी के लिए योग्य माना जाता है.

2- 12वीं के बाद इसरो में नौकरी के लिए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना या IISER द्वारा आयोजित होने वाला राज्य और केंद्रीय बोर्ड आधारित एप्टिट्यूड टेस्ट दे सकते हैं.

ISRO Jobs: इसरो में नौकरी के लिए कौन से कोर्स कर सकते हैं (ISRO Scientist Course)?

इसरो में नौकरी के लिए आप 12वीं के बाद नीचे लिखे कोर्सेस में से किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं-

1- बीटेक इन एवियोनिक्स इंजीनियरिंग
2- बीटेक+एमएस/एमटेक
3- बैचलर्स इन फिजिक्स (BSc Physics)
4- मास्टर्स इन फिजिक्स (MSc Physics)
5- पीएचडी इन फिजिक्स
6- बीटेक इन इंजीनियरिंग फिजिक्स+एमएस इन सॉलिड स्टेट फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी, अर्थ सिस्टम साइंस/ एमटेक इन ऑप्टिकल इंजीनियरिंग
7- बीटेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
8- पीएचडी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
9- मास्टर्स इन एस्ट्रोनॉमी (MSc Astronomy)
10- पीएचडी इन एस्ट्रोनॉमी
11- बीटेक + एमटेक इन इंजीनियरिंग (मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सीएस)

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *