By Poornima

Bhilai

आवेदक मोहित देशमुख क्षेत्रीय प्रबंधक, ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक शाखा दुर्ग व्दारा थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *हिरन बाई साहू, ग्राम चन्द्रखुरी सहित अन्य 239 ग्राहकों से ईसाफ बैंक के लोन के रूप में सम्पूर्ण धनराशि लगभग 85 लाख रुपए ली गई थी, पर वो रकम ईसाफ बैंक में जमा नहीं की गई।* ऋण लेने वाले ग्राहकों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि वे रकम जमा कर चुके हैं।बैंक के रकम को संग्रह कर्मचारियों ने स्वयं के निजी उपयोग में कर लिया है।

आरोपियों व्दारा कुल *8498940/- रूपये खर्च कर गबन कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अप.क्र. 546/2025, थारा 420, 409, 120-बी भादवि* कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले में *06 आरोपियों को विगत दिवस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।* आज मामले के *03 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। अब तक 09 आरोपियों* को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

*गिरफ्तार आरोपी*
1. सतीश कुमार सिन्हा उम्र 24 साल पता ग्राम रेंगाकठेरा जिला राजनांदगांव
2. टिकेश कुमार यादव उम्र 24 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
3. अमित कुमार ध्रुव उम्र 26 साल लोरमी जिला मुंगेली

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *