भिलाई [न्यूज़ टी 20] : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, IPPB ने चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती (IPPB Recruitment 2022) के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर 9 अप्रैल 2022 तक पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
बताते चलें कि पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च 2022 से शुरू है. भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड के अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कुल 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनमें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर, जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर समेत कई अन्य पद शामिल हैं. विस्तृत वैकेंसी डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है.
IPPB Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिसकी पोस्ट वाइज डिटेल नोटिफिकेशन में चेक करें.
IPPB Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
IPPB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए 750 रूपए आवेदन होगा. हांलाकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 150 रुपए है. भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.