नई दिल्ली. किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम्स में से एक है. हाल ही में केंद्र सरकार ने इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही बचत योजनाओं जैसे एनएससी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में लोगों को बेहतरीन रिटर्न के साथ निवेश की रकम की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है. इस वजह से निवेश के लिए लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम को चुनते हैं.
ब्याज दर 2023
2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में लागू केवीपी ब्याज दर की घोषणा 30 दिसंबर, 2022 को की गई थी. नई ब्याज दर 7.2% है. केंद्र सरकार तिमाही आधार पर किसान विकास पत्र (केवीपी) की ब्याज दर में संशोधन करती है. KVP ब्याज दर का अगला संशोधन मार्च 2023 के अंत तक होगा.
गारंटीड रिटर्न: KVP डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर किया जाता है. यह एक गारंटीड रिटर्न स्कीम है. इस स्कीम में आपकी जमा पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
120 महीनों में पैसा डबल : 7.2% ब्याज पर, KVP खाते में निवेश की गई राशि 10 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.
जमा सीमा: आपके द्वारा जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि रु. 1000 है. निवेशक वर्तमान में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10000 रुपये और 50000 रुपये के भी सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. बता दें कि KVP सर्टिफिकेट की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
नाबालिकों के लिए खाता: 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने नाम से केवीपी खाता रख सकते हैं.
समय से पहले बंद करना: केवीपी खाते को जमा करने की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है.
किसान विकास पत्र के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स: KYC के लिए आईडी प्रूफ, जिसमें आधार कार्ड / पैन /वोटर ID/ ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट शामिल, एड्रेस प्रूफ बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.