कोरबा, छत्तीसगढ़ | कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के दोंदरो गांव में एक मां और बेटे ने महुआ शराब के नशे में आकर कीटनाशक पी लिया, जिसमें महिला की मौत हो गई और बेटा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है।

क्या है पूरा मामला?

मां-बेटे ने पहले जमकर पी महुआ शराब

  • मृतका की पहचान मंथन बाई यादव और बेटे की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है।

  • दोनों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया और आपस में विवाद शुरू हो गया।

पत्नी से झगड़ा, फिर मां से बहस

  • संजय यादव अपनी पत्नी उषा यादव, बच्चों और मां के साथ रहता था।

  • शराब के नशे में लौटने पर पत्नी ने टोका, जिससे विवाद हुआ और पति ने पत्नी से मारपीट की

  • इस पर मां ने बेटे को डांटा, तो मां-बेटे के बीच भी बहस हो गई

गुस्से में पी लिया कीटनाशक

  • संजय ने गुस्से में कीटनाशक पी लिया और मां ने भी आवेश में आकर जहर का सेवन कर लिया

  • उषा ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

महिला की मौत, बेटा भर्ती

  • मंथन बाई की मौत अस्पताल में हो गई जबकि संजय का इलाज जारी है।

  • पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

महुआ शराब बना गांव की बर्बादी का कारण

अवैध शराब कारोबार पर पत्नी ने उठाए सवाल

  • उषा यादव का आरोप – “गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनती और बिकती है।”

  • महिलाएं, पुरुष और बच्चे तक नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं।

स्थानीय लोग बोले – “खुलेआम बिकती है कच्ची शराब”

  • पुलिस और आबकारी विभाग केवल दिखावटी कार्रवाई करते हैं, जिससे गांव का माहौल और बिगड़ रहा है।

  • स्थायी समाधान की मांग उठ रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *