भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर / पिछले आठ-नौ महीनों से जंग के मैदान में एक दूसरे से जूझ रहे रूस और यूक्रेन रायपुर में भी जूझने जा रहे हैं। लेकिन यहां माहौल दुश्मनी का नहीं, दोस्ताना होगा। दोनों देशों के खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर जूझ़ेंगे। मौका होगा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का।
इसमें भारत, रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, अमेरिका, कजाकिस्तान , मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नेपाल से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 28 सितम्बर तक है। इसका औपचारिक उद्घाटन 18 सितम्बर को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने वाले हैं।
रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ इसका आयोजन करा रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस स्तर की प्रतियोगिता पहली बार हो रही है।
जो खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं, उनमें 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर सहित 500 देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रैंड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है। वहीं रूस के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको को तीसरी वरीयता मिली है।
सवचेंको शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच गए। शतरंज संघ के अधिकारियों ने बताया, इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आईएम नॉर्म एवं टाइटल प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य बल्कि पूरे देश का नाम विश्व शतरंज के मानचित्र पर छाएगा।
प्रतियोगिता में 35 लाख रुपए की पुरस्कार राशि –
अधिकारियों ने बताया, इस स्पर्धा में विजेता ट्रॉफी के अलावा कुल 35 लाख रुपए पुरस्कार राशि रखी गई है। यह अब तक की सर्वाधिक इनामी राशि है। प्रतियाेगिता दो वर्गों में होगी। मास्टर्स वर्ग की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में होगी।
इसमें 10 राउंड होंगे जो कि प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे खेला जाएगा। मास्टर्स वर्ग में 23 लाख रुपए और ट्रॉफी विजयी खिलाडियों को दिए जाएंगे।
वहीं चैलेंजर्स वर्ग की स्पर्धा वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में होनी है। इसमें 9 राउंड होने हैं। इसे रोजाना सुबह 9 बजे और दोपहर बाद 3 बजे से खेला जाना है। चैलेंजर्स में विजयी खिलाडियों को 12 लाख रुपए और ट्राफी दिया जाना है।
इनको बनाया गया है निर्णायक –
महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ को अखिल भारतीय शतरंज संघ ने इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक का दायित्व सौपा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक महाप्रबंधक एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े को उप मुख्य निर्णायक बनाया गया है, इनको सहयोग देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 20 अनुभवी निर्णायकों को शामिल किया गया है।
बड़े मुकाबलों का लाइव प्रसारण होगा –
आयोजकों ने बताया, प्रतियाेगिता में चुनिंदा 50 मुकाबलों का दुनिया भर की प्रमुख चेस साइट पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसका जिम्मा तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक आनंद बाबू को दिया गया है। चेस बैस इंडिया के निखलेश जैन यूट्यूब पर चुनिंदा मुकाबलों की लाइव कॉमेंट्री करेंगे।