
सुपेला थाना क्षेत्र में हाई-प्रोफाइल साइबर फ्रॉड
भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक इंटीरियर डिजाइनर अजय मित्रा (45) से करीब 2 लाख रुपए की ठगी हुई। आरोपी ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। देखते ही देखते अजय के खाते से कुल 1,97,912 रुपए गायब हो गए।
ठगी का तरीका: लिंक और कॉल का खेल
अजय ने बताया कि 10 सितंबर को उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर कोटक महिंद्रा बैंक का प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें “गेट योर कार्ड” का मैसेज मिला। 12 सितंबर को कार्ड अप्रूव्ड होने का मैसेज आया और 14 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए अजय से क्रेडिट कार्ड के सामने के चार अंक और OTP मांगा।

खाते से पैसे का गायब होना
अजय ने ठग द्वारा मांगे गए OTP और कार्ड के चार अंक बता दिए। इसके बाद उनके खाते से 98,956 + 98,956 रुपए, यानी कुल 1,97,912 रुपए निकाल लिए गए। अजय को इस पूरे मामले का एहसास बाद में हुआ।
साइबर शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
धोखाधड़ी का पता चलते ही अजय ने साइबर टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सुपेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्मृतिनगर पुलिस ने BNS की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों का पता लगा रही है।
सुरक्षा सुझाव: ऐसी ठगी से बचें
-
अज्ञात लिंक और मैसेज पर क्लिक न करें।
-
OTP या कार्ड नंबर किसी को साझा न करें।
-
किसी भी बैंक अधिकारी से संपर्क होने पर बैंक की आधिकारिक कॉल पर ही जानकारी साझा करें।
-
संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत साइबर सेल या पुलिस में रिपोर्ट करें।
