रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग विभागों में डायरेक्टर व अन्य पदों पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब राज्य प्रशासनिक व पुलिस सेवा की दखल बढ़ने से राजपत्रित अधिकारी नाराज हैं। इसे लेकर वे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे। राजपत्रित अधिकारियों की मांग है कि विभागीय कैडर के सीनियर अधिकारी को ही डायरेक्टर बनाया जाए।
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सीएम भूपेश बघेल से हुई मुलाकात में रखी गई मांगों से हुई। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों ने डायरेक्टर स्तर के 20 और 5 कलेक्टरों के पद समयमान वेतनमान पाने वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए आरक्षित करने की मांग रखी थी। राजपत्रित अधिकारियों की आमसभा में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा। उनका कहना था कि विभागीय कैडर के सीनियर अधिकारियों को डायरेक्टर बनाया जाए।