
महापौर मीनल चौबे ने दिया स्वच्छता अभियान को गति देने का निर्देश
रायपुर। नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू और आयुक्त विश्वदीप ने शहर की सभी सींटेक्स पानी टंकियों की सफाई का निर्देश संबंधित जल अधिकारियों को दिया है। यह आदेश नगर निगम के मुख्यालय एवं समस्त 10 जोनों में लागू किया गया है।

जल सैंपल की होगी जांच, भेजा जाएगा रावणभाठा लैब
सभी सींटेक्स टंकियों से जल नमूने (Water Samples) लेकर उन्हें जांच के लिए रावणभाठा फिल्टर प्लांट लैब भेजा जाएगा। सभी जोनों के सहायक अभियंता और उप अभियंता को इस कार्य में तत्परता से जुटने का निर्देश दिया गया है।
हैंडपंप और पावर पंप का होगा डिइन्फेक्शन
शहर के हैंडपंपों और पावर पंपों की सफाई और संक्रमण मुक्त करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड या ब्लीचिंग पाउडर से डिइन्फेक्शन करने का आदेश जारी किया गया है।
टूटी और बिना ढक्कन वाली टंकियों की होगी मरम्मत और बदलाव
नगर निगम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि टूटी हुई टंकियों को तत्काल बदला जाए और बिना ढक्कन वाली टंकियों पर ढक्कन लगाया जाए ताकि जल प्रदूषण से बचा जा सके।
शुद्ध जल की आपूर्ति को लेकर नगर निगम सतर्क
इन निर्देशों का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। निगम द्वारा यह कार्रवाई स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के तहत की जा रही है।
