भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा आएगी जिसमें सरकार की सभी तरह की योजनाओं को जानकारी दी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यात्रा भिलाई में दिसंबर माह में पहुंचेगी जो लगभग 13 दिनों तक क्रमशः अलग अलग वार्डों में पहुंचेगी। यात्रा को लेकर तैयारी के संबंध में निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लगभग 13 दिनों के लिए भिलाई पहुंचेगी जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में जोन आयुक्त, अभियंता व अधिकारियों को कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी सौंपी गई। केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही यात्रा में सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा इस दौरान निगम तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का स्टाॅफ उपस्थित रहेंगे जो योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को आवेदन भी लेंगे।
निगम क्षेत्र में कुल 26 केम्प लगाकर यात्रा को पहुंचाई जाएगी, केम्प 2 पालियों में आयोजित होगा। केम्प का स्थल, समय अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी का रोस्टर भी शीघ्र ही जारी किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और योजना का लाभ ले सके इसके लिए निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में मुनादी भी कराई जाएगी।बैठक में जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता, उप अभियंता, पीआईयू, मिशन मैनेजर उपस्थित रहे।