रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सोशल पुलिसिंग के तहत थाना, चौकी, साइबर सेल व पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहवासियों को साइबर ठगी व महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज तमनार पुलिस द्वारा तमनार के बी.ओ. आफिस में आत्मनिर्भर बनने स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल तथा महिला रक्षा टीम के द्वारा साइबर क्राइम, विविध महिला अपराधों की जानकारी देकर बचाव व रोकथाम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे बताये कि एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए पुलिस चौपाल लगा रही है।

जहां लोगों की समस्या के समाधान का पूरा प्रयास पुलिस कर रही है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी तमनार द्वारा महिलाओं को मानव दुर्व्यपार अनैतिक व्यापार (ह्यूमन ट्रैफिकिंग), लैगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, महिला संबंधी अपराधों में आने वाली कठिनाइयों जैसे 498 ए भादवि, घरेलू हिंसा को लेकर चर्चा किया गया तथा कानून के तहत महिलाओं को प्राप्त अधिकार संरक्षण के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया साथ ही कहा गया कि किसी भी समस्या परेशानी पर पुलिस से सहायता लेने प्रेरित किया गया।

साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा कार्यक्रम में ऑनलाइन साइबर ठगी के केस के बारे में बताएं और ठगी पर बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में महिलाओं को बताया गया। रक्षा टीम के सदस्यों ने महिलाओं को बहुउपयोगी “अभिव्यक्ति ऐप” के बारे में जानकारी दिया गया तथा महिलाओं के मोबाइल में इंस्टाल कराकर उसका प्रयोग कराना बताया गया, साथ ही रक्षा टीम द्वारा महिला संबंधी अपराधों के बारे में रखी जाने वाली सावधानियों एवं पुलिस सहायता के लिये हेल्प लाइन नंबर डॉयल 112 के साथ रक्षा टीम प्रभारी का नंबर साझा किये और महिला अपराध संबंधी जागरूकता पंपलेट का वितरण किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, थाना तमनार के आरक्षक कमलेश राठिया, महिला आरक्षक संगीता राठिया और महिला रक्षा टीम की महिला आरक्षक रोजमेरी खेस, इंदुलता तथा लक्ष्मी स्व सहायता समूह की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *