पाक‍िस्‍तान का जब भी जिक्र आता है, तो हमारे जहन में वहां चल रही राजनीत‍िक अस्‍थ‍िरता, आतंकी वारदातें ही आती हैं. लेकिन आज हम आपको इस बदनाम मुल्‍क की खास बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पाक‍िस्‍तान मशहूर है. क्‍या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम कहां लगा है? सबसे लंबा एंबुलेंस नेटवर्क कहां है? कहां की बनी फुटबाल पूरी दुनिया में खेली जाती है? इन सबका जवाब पाक‍िस्‍तान मिलेगा.

01

News18hindi

दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम पाक‍िस्‍तान में ही मौजूद है. चीन-पाकिस्तान की सीमा पर 15,396 फीट की ऊंचाई पर स्थित खुंजेरब पास पर इसे लगाया गया है. यह इलाका गिलगिट- बाल्टिस्तान में आता है और हमेशा बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा रहता है. इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.

02

News18hindi

पाक‍िस्‍तान में ही दुनिया की सबसे ऊंची चोट‍ियों में से एक K2 मौजूद है. तीन सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं- हिंदूकुश, काराकोरम और हिमालय भी इस देश में है. 1300 किलोमीटर लंबा काराकोरम हाईवे पृथ्वी पर मौजूद आश्चर्यजनक पहाड़ी चट्टानों के बीच से गुज़रता है. इसल‍िए कुछ लोग इसे धरती का आठवां अजूबा भी कहते हैं.

03

News18hindi

पाक‍िस्‍तान के दो लोगों को नोबेल पुरस्‍कार मिले हैं. भौत‍िक विज्ञानी अब्दुस सलाम को 1979 में इलेक्ट्रोवीक एकीकरण सिद्धांत के ल‍िए नवाजा गया था. वहीं, सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का घर भी पाकिस्तान में ही है, जिन्‍हें श‍िक्षा के ल‍िए यह सम्‍मान दिया गया.

04

News18hindi

पाकिस्तान नाम दो शब्दों से बना है, “पाक”, जिसका फारसी अर्थ पवित्र, स्वच्छ या शुद्ध है, और “इस्तान” हिंदी शब्द “स्थान” से निकला है, जिसका अर्थ है एक स्थान. इस मुल्‍क में 6 ऐत‍िहास‍िक स्‍थल ऐसे हैं, जिन्‍हें यूनेस्‍को ने मान्‍यता दी है. इनमें मोअनजोदड़ो में पुरातात्विक खंडहर, लाहौर का किला और शालामार गार्डन मशहूर हैं.

05

News18hindi

क्‍या आपको पता है क‍ि दुनिया की सबसे बड़ी वॉलेंटियर एम्बुलेंस सर्विस भी पाकिस्तान में ही चलाई जाती है. ईधी फांउडेशन इसका संचालन करता है. इनके पास 1800 से ज्‍यादा एंबुलेंस हैं, जो हर पल लोगों की मदद के ल‍िए तैयार रहती हैं.

06

News18hindi

अगर आप फुटबॉल के शौकीन हैं तो जान लीजिए क‍ि पाक‍िस्‍तान फुटबॉल का सबसे बड़ा निर्माता है.दुनियाभर में बिकने वाले आधे से ज्‍यादा फुटबॉल सियालकोट में तैयार किए जाते हैं. हाथ से सिलाई वाले फुटबॉल के उत्पादक देशों में पाकिस्तान नंबर वन पर है.

07

News18hindi

पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह ग्वादर बंदरगाह है. चीन भी इसका इस्‍तेमाल करता है. कहते हैं क‍ि इसकी क्षमता इतनी ज्‍यादा है क‍ि कई देशों के श‍िप एक साथ यहां काम कर सकते हैं. यूएन के मुताबिक, पाक‍िस्‍तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा सिंचाई सिस्‍टम मौजूद है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *