पाकिस्तान का जब भी जिक्र आता है, तो हमारे जहन में वहां चल रही राजनीतिक अस्थिरता, आतंकी वारदातें ही आती हैं. लेकिन आज हम आपको इस बदनाम मुल्क की खास बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पाकिस्तान मशहूर है. क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम कहां लगा है? सबसे लंबा एंबुलेंस नेटवर्क कहां है? कहां की बनी फुटबाल पूरी दुनिया में खेली जाती है? इन सबका जवाब पाकिस्तान मिलेगा.
01
दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम पाकिस्तान में ही मौजूद है. चीन-पाकिस्तान की सीमा पर 15,396 फीट की ऊंचाई पर स्थित खुंजेरब पास पर इसे लगाया गया है. यह इलाका गिलगिट- बाल्टिस्तान में आता है और हमेशा बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा रहता है. इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.
02
पाकिस्तान में ही दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों में से एक K2 मौजूद है. तीन सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं- हिंदूकुश, काराकोरम और हिमालय भी इस देश में है. 1300 किलोमीटर लंबा काराकोरम हाईवे पृथ्वी पर मौजूद आश्चर्यजनक पहाड़ी चट्टानों के बीच से गुज़रता है. इसलिए कुछ लोग इसे धरती का आठवां अजूबा भी कहते हैं.
03
पाकिस्तान के दो लोगों को नोबेल पुरस्कार मिले हैं. भौतिक विज्ञानी अब्दुस सलाम को 1979 में इलेक्ट्रोवीक एकीकरण सिद्धांत के लिए नवाजा गया था. वहीं, सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का घर भी पाकिस्तान में ही है, जिन्हें शिक्षा के लिए यह सम्मान दिया गया.
04
पाकिस्तान नाम दो शब्दों से बना है, “पाक”, जिसका फारसी अर्थ पवित्र, स्वच्छ या शुद्ध है, और “इस्तान” हिंदी शब्द “स्थान” से निकला है, जिसका अर्थ है एक स्थान. इस मुल्क में 6 ऐतिहासिक स्थल ऐसे हैं, जिन्हें यूनेस्को ने मान्यता दी है. इनमें मोअनजोदड़ो में पुरातात्विक खंडहर, लाहौर का किला और शालामार गार्डन मशहूर हैं.
05
क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी वॉलेंटियर एम्बुलेंस सर्विस भी पाकिस्तान में ही चलाई जाती है. ईधी फांउडेशन इसका संचालन करता है. इनके पास 1800 से ज्यादा एंबुलेंस हैं, जो हर पल लोगों की मदद के लिए तैयार रहती हैं.
06
अगर आप फुटबॉल के शौकीन हैं तो जान लीजिए कि पाकिस्तान फुटबॉल का सबसे बड़ा निर्माता है.दुनियाभर में बिकने वाले आधे से ज्यादा फुटबॉल सियालकोट में तैयार किए जाते हैं. हाथ से सिलाई वाले फुटबॉल के उत्पादक देशों में पाकिस्तान नंबर वन पर है.
07
पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह ग्वादर बंदरगाह है. चीन भी इसका इस्तेमाल करता है. कहते हैं कि इसकी क्षमता इतनी ज्यादा है कि कई देशों के शिप एक साथ यहां काम कर सकते हैं. यूएन के मुताबिक, पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा सिंचाई सिस्टम मौजूद है.