रायपुर 

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 250 बेटियों के हाथ हुए पीले

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा के खेल मैदान कुम्हाररास में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन में शादी के पवित्र बंधन में बंधे 250 जोड़ो को आशीर्वाद दिया और सभी के सफल एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने वर-वधु को आशीष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खासकर गरीब बेटियों की शादी के लिए किए गए अनुकरणीय पहल के तहत यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से माता पिता अनावश्यक खर्चें के बोझ से बच जाते हैं। इससे गरीब परिवारों को बड़ी मदद मिलती है। मंत्री कवासी लखमा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को 1-1 हजार का चेक और विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, कलेक्टर हरिस. एस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं वर-वधु के परिजन मौजूद थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *