Indian Railway Facts: रेलवे भारत की ऐसी अमूल्य धरोहर यही जो करोड़ों लोगों के लिए वरदान बनी हुई है. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है. इंडियन रेलवे के नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज है. देश के कोने-कोने में रेल नेटवर्क का जाल बिछा हुआ है. लेकिन इसके बावजूद एक राज्य ऐसा भी है जहां सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है. जिस देश में 8 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन हों वहां यह आंकड़ा चौंकाने वाला है.

दरअसल, मिजोरम एक ऐसा राज्य है, जहां पूरे राज्य में सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन का नाम बइराबी रेलवे स्टेशन है. मिजोरम की आबादी करीब 11 लाख है लेकिन यहां पर सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन बना हुआ है. लोग आने-जाने के लिए इसी एक ही रेलवे स्टेशन पर निर्भर हैं. इस रेलवे स्टेशन का BHRB है. यह राज्य के कोलासिब जिले में स्थित है. इस स्टेशन से यात्रियों की आवाजाही के साथ माल की ढुलाई का काम भी किया जाता है.

यह स्टेशन पहले काफी छोटा होता था लेकिन 2016 में इसे और विकसित किया गया जिसके बाद हालात कुछ बेहतर हुए हैं. इस रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं और आवाजाही के लिए चार ट्रैक बने हुए हैं. राज्य में सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से यहां के लोग एक और स्टेशन के निर्माण की मांग कर रहे हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे की ओर से राज्य में एक और स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही इस स्टेशन से रेलवे कनेक्टिविटी को और बेहतर करने का भी प्लान है. अब देखना यह होगा कि इस प्रदेश में दूसरे स्टेशन का सपना कब और किस तरह सपना साकार होता है. क्योंकि यहां लंबे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *