Indian Railway Recruitment 2023: युवाओं के पास रेलवे में ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों पर नौकरी पाने का मौका है. खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में कहां और किन पदों पर वैकेंसी निकली है, इसकी तमाम जानकारी आप नीचे चेक कर सकते हैं.
रेलवे में टीटीई या टीसी कैसे बनें?
नॉर्दन रेलवे के भर्ती सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ध्यान दें कि यह भर्ती स्काउट्स गाइड कोटा के तहत हो रही है.
कहां और कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा. इसके बाद भर्ती के लिंक पर जाकर फॉर्म भरना होगा. ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है.
कौन कर सकता है आवेदन
पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर आईटीआई के डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई है. साथ ही स्काउट की योग्यता भी निर्धारित की गई है. जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
आयु सीमालेवल 1 पदों के लिए 18 से 33 एवं लेवल 2 पदों के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.