Indian Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार RRC Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 जनवरी, 2023 को शुरू हुई और 10 फरवरी, 2023 को बंद हो जाएगी.

उम्मीदवार जो भी उत्तर पश्चिम रेलवे के जरिए इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस लिंक https://rrcjaipur.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लिंक Indian Railway Recruitment 2023 Notification PDF के माध्मय से देख सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 2026 पदों को भरेगा. साथ ही योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें.

Indian Railway Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 10 फरवरी तक कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है.

Indian Railway Recruitment 2023 के लिए पात्रता मापदंड

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.

Indian Railway Recruitment 2023 के लिए पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2026 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Indian Railway Recruitment 2023 के लिए आयुसीमा

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए और 10 फरवरी, 2023 को 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए.

Indian Railway Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है उसमें मैट्रिक + ITI अंकों के अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Indian Railway Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों, महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 100 / – है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *