Indian Navy Vacancy : 10वीं के बाद आईटीआई करके कहीं काम करने का एक्सपीरियंस लेना है, तो नेवल शिप रिपेयर यार्ड और नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड कोच्ची में शानदार मौका है. मतलब भारतीय नौसेना में काम करने का एक्सपीरियंस मिलने वाला है. नेवल शिप रिपेयर यार्ड और नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड ने अपरेंटिसशिप की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है. इस अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 21 साल है. एससी/एसटी को पांच साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 से की जाएगी.

नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेशन ऑफ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (मोटर वीकल), मैकेनिक रेफ्रीजेरेटर एवं एसी, टर्नर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर, सचिवालय सहायक, इलेक्ट्रोप्लैटर, प्लंबर, डीजल मैकेनिक, शिपराइट (वुड), पेंटर, फाउंड्रीमैन, मशीनिस्ट (ग्राइंडर), मैकेनिक आटो इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक, ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल और मैकेनिकल) अपरेंटिसशिप की 240 वैकेंसी है.

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कम से कम 50 फीसदी और संबंधित ट्रेड में आईटीआई 65 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए.

कैसे करना है आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन फॉर्म भरकर इस पते पर डाक से भेजना है- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस, कोच्ची- 682004. आवेदन फॉर्म के साथ तीन लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, एजुकेशन सर्टिफिकेट्स की अटेस्टेड फोटो कॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी भेजनी है.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *