Indian Navy INCET 2023 : भारतीय नौसेना ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके जरिए नौसेना में चार्जमैन, सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्तियां होंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार नौसेना के ईस्टर्न, वेस्टर्न और साउदर्न कमांड में कुल 910 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर 2023 से शुरू होगा. आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. ऑनलाइन आवेदन नौसेना की वेबसाइट पर जाकर करना है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए उम्र कम से कम 18 साल और चार्जमैन व ट्रेड्समैन मेट के लिए 25 साल है. हालांकि एम्युनिशन वर्कशॉप में चार्जमैन पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल ही है. जबकि सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता
चार्जमैन- कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए या फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स में डिग्री होनी चाहिए.
सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन- 10वीं पास होने के साथ ड्रॉफ्ट्समैनशिप में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.
ट्रेड्समैन मेट- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
नौसेना में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 295/- रुपये है. हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है.