Indian Army TES Recruitment 2023 Notification: भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए Indian Army ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री 50 कोर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक हैं,
वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और JEE Main 2023 परीक्षा में भी शामिल होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन लिंक 01 जून से 30 जून 2023 तक उपलब्ध है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 रिक्तियां भरी जाएंगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संभावित रूप से अगस्त/सितंबर 2023 से SSB साक्षात्कार से गुजरना होगा.
इस डेट तक करें अप्लाई
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 01 जून से लेकर 30 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 90 पदों को भरा जाएगा.
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
लेफ्टिनेंट लेवल – 56,100-1,77,500 रुपये
कैप्टन लेवल – 61,300-1,93,900 रुपये
मेजर लेवल 11 – 69,400-2,07,200 रुपये
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए – 1,21,200-2,12,400 रुपये
कर्नल लेवल 13 – 1,30,600-2,15,900 रुपये
ब्रिगेडियर लेवल 13ए – 1,39,600-2,17,600 रुपये
मेजर जनरल स्तर 14 – 1,44,200-2,18,200 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 – 1,82,200- 2,24,100 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 – 2,05,400-2,24,400 रुपये
वीसीओएएस/आर्मी सीडीआर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) लेवल 17 – रु. 2,25,000/- (स्थिर)
सीओएएस लेवल 18 – रु. 2,50,000/- (स्थिर)
अप्लाई करने की शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को JEE Main 2023 में उपस्थित होना चाहिए.
देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
Indian Army Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
Indian Army Recruitment 2023 आवेदन लिंक
कितनी उम्र तक सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 16½ वर्ष से 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए.