Indian Army Bharti : भारतीय सेना के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में नौकरी के शानदार अवसर हैं. कॉर्प्स में डिफेंस सिविलियन के पदों पर 700 से अधिक वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, मैटेरियल असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेली ऑपरेटर ग्रेड II, फायरमैन, कारपेंटर एवं ज्वाइनर, पेंटर एवं डेकोरेटर, एमटीएस, ट्रेड्समैन मेट ग्रुप सी के पदों पर 723 वैकेंसी है.
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में वैकेंसी
मैटेरियल असिस्टेंट-19
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-27
सिविल मोटर ड्राइवर-4
टेली ऑपरेटर ग्रेड II- 14
फायरमैन-247
कारपेंटर एवं ज्वाइनर-7
पेंटर एवं डेकोरेटर-5
एमटीएस-11
ट्रेड्समैन मेट-389
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में भर्ती के लिए योग्यता
मैटेरियल असिस्टेंट- इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है. उम्मीदवारों को किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. या मैटेरियल मैनेजमेंट/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. साथ में कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
सिविल मोटर ड्राइवर- इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है. आवेदकों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हैवी वीकल का सिविलियन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए व दो साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी जरूरी है.
टेली ऑपरेटर- इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. इसमें इंग्लिश एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए. साथ में पीबीएक्स बोर्ड हैंडल करना आना चाहिए. इसके अलावा इंग्लिश बोलने अच्छी तरह आनी चाहिए.
फायरमैन- फायरमैन पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. इसके लिए 10वीं पास होना चाहिए.
कारपेंटर एवं ज्वाइनर- उम्र सीमा 18 से 25 साल. शैक्षिक योग्यता 10वीं पास. संबंधित ट्रेड में तीन साल आईटीआई सर्टिफिकेट और या काम का अनुभव.
पेंटर एवं डेकोरेटर- उम्र सीमा 18 से 25 साल. 10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए.
एमटीएस- उम्र सीमा 18 से 25 साल. 10वीं पास होना चाहिए.
ट्रेड्समैनमेट- उम्र सीमा 18 से 25 साल. 10वीं पास होना चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन
ट्रेड्समैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 18000 रुपये से 56,900 रुपये और फायरमैन पद के लिए 19900 रुपये से 63200 रुपये के बीच होगा. अन्य पदों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.