India Post GDS recruitment: डाक विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंडिया पोस्ट ने मणिपुर डिवीजन के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. योग्य उम्मीदवार खाली पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य मणिपुर के उत्तर पूर्व सर्कल में शाखा डाकघरों (बीओ) में 263 शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर पदों को भरना है. मणिपुर भर्ती अभियान एक बड़े राष्ट्रव्यापी भर्ती अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य विभिन्न सर्किलों में शाखा डाकघरों (बीओ) में 12828 शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर पदों को भरना है. देश भर में जीडीएस भर्ती अभियान 22 मई को शुरू हुआ था.

India Post GDS recruitment: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 11 जून, 2023 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलाने के साथ साइकिलिंग का भी ज्ञान होना चाहिए.

India Post GDS recruitment: आवेदन शुल्क

डाक विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. हालांकि, सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

India Post GDS recruitment: आवेदन करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज पर खुद का रजिस्ट्रेशन करें और आगे बढ़ें.
  • फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म का भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *