
भारत का करारा जवाब
न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारत ने साफ कहा कि इस्लामाबाद अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मंच का दुरुपयोग कर रहा है और अपने ही लोगों पर बमबारी कर रहा है।
क्यों देना पड़ा भारत को जवाब?
यह बयान तब आया जब रिपोर्ट्स में सामने आया कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में हवाई हमले किए।

-
इन हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई।
-
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़कें मलबे से ढकी दिखीं, जले हुए वाहन और ढही इमारतों से शव बरामद किए गए।
भारत ने UN में पाकिस्तान को लताड़ा
भारत की ओर से आईएफएस अधिकारी क्षितिज त्यागी ने कहा,
“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रतिनिधिमंडल भारत पर निराधार आरोप लगाकर इस मंच का दुरुपयोग करता है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय अवैध कब्जा खाली करे और अपने ही देश की बिगड़ती स्थिति पर ध्यान दे।”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का निर्यात करने, प्रतिबंधित आतंकियों को पनाह देने और अपने नागरिकों पर बम गिराने जैसी हरकतों से बाज आना चाहिए।
खैबर पख्तूनख्वा धमाके की असलियत
सोमवार को हुए धमाकों को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए:
-
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह विस्फोट तालिबान आतंकियों द्वारा रखे गए बम बनाने के सामान से हुआ।
-
वहीं अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह हमला सीधे पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ने किया।
