नई दिल्ली. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अगले साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड से बाहर होने की पाकिस्तान की धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) इसका जवाब देगा और वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही होगा. पाकिस्तान से एशिया कप को स्थानांतरित करने पर बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी.

बीसीसीआई की बैठक के बाद सचिव जय शाह ने तटस्थ स्थान पर एशिया कप के आयोजन पर टिप्पणी की थी. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई पीसीबी के ब्लैकमेल पत्र का जवाब देगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप निश्चित रूप से भारत में होगा. उन्होंने कहा, ”यह बीसीसीआई का विषय है और बोर्ड इसका जवाब देगा.

अगले साल भी वर्ल्ड कप होगा और दुनिया भर की टीमें भी खेलेंगी.” उन्होंने कहा कि भारत ऐसी स्थिति में है, जहां उसे किसी की सुनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ”आज भारत को किसी भी क्षेत्र में नकारा नहीं जा सकता और क्रिकेट जगत में इसका बहुत बड़ा योगदान है. विश्व कप भारत में होगा, जो भव्य और ऐतिहासिक होगा.”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “गृह मंत्रालय फैसला करेगा, क्योंकि पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं. यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है. इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की यात्रा की, लेकिन क्या उनकी तुलना भारत से की जा सकती है?”

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के कार्यकारी बोर्ड के निर्णय के अनुसार पाकिस्तान अगले साल एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी करने वाला है. संयोग से जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं.

भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप 2023 को ना कहा

जय शाह ने पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन पर कहा था, ”एशिया कप 2023 का आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा. भारत सरकार है, जो हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति का फैसला करती है, इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा.”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *