नई दिल्ली/ भारत और इजराइल के बीच लंबे समय से चल रही द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) पर बातचीत अब पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, इजराइल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच की भारत यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

स्मोट्रिच की तीन दिवसीय भारत यात्रा

इजराइली वित्त मंत्री 8 से 10 सितंबर तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे।

FTA की नींव भी रखी जाएगी

इस यात्रा के दौरान भारत और इजराइल न केवल BIT पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की नींव भी रखी जाएगी। इससे द्विपक्षीय व्यापार को नई गति मिलने की उम्मीद है।

गिफ्ट सिटी का दौरा

वित्त मंत्री स्मोट्रिच मुंबई और गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य भारत-इजराइल आर्थिक और वित्तीय संबंधों को और मजबूत करना है।

निवेशकों को मिलेगा सुरक्षा का भरोसा

BIT पर हस्ताक्षर होने से दोनों देशों के निवेशकों को निवेश की सुरक्षा और विवाद निपटान के लिए एक स्वतंत्र मंच मिलेगा। यह समझौता दोनों देशों के बीच निवेश को और प्रोत्साहित करेगा।

इजराइल के वैश्विक BIT समझौते

साल 2000 से अब तक इजराइल 15 से अधिक देशों के साथ निवेश संधियों पर हस्ताक्षर कर चुका है। इनमें यूएई, जापान, फिलीपींस, थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं। वहीं, भारत और इजराइल रणनीतिक साझेदार हैं और वर्तमान में दोनों देशों के बीच लगभग 4 बिलियन डॉलर का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार होता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *