IND vs SA Women’s World Cup 2025: अफ्रीका से मिली टीम इंडिया को हार, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार दो जीत दर्ज की थी और तीसरी जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी कर मैच पलट दिया।

भारतीय पारी – 251 पर सिमटी टीम इंडिया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और पूरी टीम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने दबाव में आकर सिमट गई।

अफ्रीकी टीम की जीत में क्लोए ट्रेयोन और नादिन डी क्लर्क की बड़ी साझेदारी

251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की महिला टीम एक समय 142/6 पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद क्लोए ट्रेयोन और नादिन डी क्लर्क ने 69 रनों की अहम साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया। अफ्रीका ने यह लक्ष्य 48.5 ओवर में हासिल कर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज

प्वाइंट्स टेबल में बदलाव – भारत तीसरे, अफ्रीका चौथे नंबर पर

इस हार के बावजूद भारतीय महिला टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। उनका नेट रन रेट +0.953 है।
वहीं अफ्रीका ने इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। उनके पास भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.888 है।

  • पहले स्थान पर: ऑस्ट्रेलिया (5 अंक)

  • दूसरे स्थान पर: इंग्लैंड (4 अंक)

  • तीसरे स्थान पर: भारत (4 अंक, बेहतर NRR)

  • चौथे स्थान पर: साउथ अफ्रीका (4 अंक, NRR -0.888)

बाकी टीमों की स्थिति – बांग्लादेश खिसका, पाकिस्तान सबसे नीचे

  • बांग्लादेश: 2 अंक लेकर पांचवे स्थान पर

  • श्रीलंका: 1 अंक लेकर छठे स्थान पर

  • न्यूजीलैंड: अब तक कोई अंक नहीं, सातवें स्थान पर

  • पाकिस्तान: अभी तक खाता नहीं खुला, आखिरी स्थान पर

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *