IND vs ENG टेस्ट: दो बार हैट्रिक से चूके भारतीय गेंदबाज़, बनते-बनते रह गया इतिहास!

सिराज और आकाश दीप के शानदार स्पेल के बावजूद नहीं बन पाया डबल हैट्रिक का रिकॉर्ड

भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 587 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिल गई।

दोनों गेंदबाज़ों को मिला था हैट्रिक का मौका

आकाश दीप का पहला वार

मैच की शुरुआत में ही आकाश दीप ने धारदार गेंदबाज़ी की।

  • चौथी गेंद पर बेन डकेट को स्लिप में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़कर आउट किया।

  • अगली यानी पांचवीं गेंद पर ओली पोप को भी आउट किया — कैच लिया केएल राहुल ने।

  • अब हैट्रिक बॉल पर जो रूट थे, लेकिन उन्होंने डिफेंसिव शॉट खेलते हुए खतरा टाल दिया।

सिराज ने किया था तहलका

22वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने

  • तीसरी गेंद पर जो रूट को पवेलियन भेजा।

  • चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को बेहतरीन शॉर्ट बॉल पर आउट किया।

  • लेकिन पांचवीं गेंद पर आए जैमी स्मिथ ने चौका जड़ दिया और हैट्रिक का सपना टूट गया।

इतिहास रचने से चूके दोनों गेंदबाज़

अगर सिराज और आकाश दीप दोनों हैट्रिक पूरी कर लेते, तो यह टेस्ट इतिहास का पहला मौका होता जब दो भारतीय गेंदबाज एक ही मैच में हैट्रिक लेते।

🇮🇳 भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक केवल तीन हैट्रिक

  1. हरभजन सिंह

  2. इरफान पठान

  3. जसप्रीत बुमराह

इनके बाद किसी गेंदबाज़ को यह उपलब्धि नहीं मिल सकी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *