
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का कारवां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां भारत के पास सीरीज में बराबरी हासिल करने का सुनहरा चांस है। अभी टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और इसका टॉस 3:00 बजे होगा।
द ओवल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं 42 मुकाबले
द ओवल के मैदान पर अभी तक कुल 112 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में टॉस अहम रोल निभाएगा, क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी। वह पहले बैटिंग कर सकती है। इस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
द ओवल की पिच हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं रही है। अगर खराब मौसम की वजह से आसमान में बादल छाए रहते हैं, तो तेज गेंदबाजों को और ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को मदद मिल सकती है और फिर पिच बल्लेबाजों के लिए भी आसान हो सकती है।
इंग्लैंड की टीम के नाम है ओवल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर अभी तक हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम है। इंग्लैंड ने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 903 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ 44 रनों का बनाया था।
ओवल के मैदान पर भारत ने जीते हैं दो टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक ओवल के मैदान पर कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ दो में जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां पर विराट कोहली और अजीत वाडेकर की कप्तानी में ही टेस्ट मैच जीता है। अब कप्तान शुभमन गिल के पास इस बेहतरीन लिस्ट में शामिल होने का मौका है।
