
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स में दमदार वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अब दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें लेकर एक बड़ी सलाह दी है।
ब्रॉड का मानना है कि आर्चर को ओवल टेस्ट से आराम दिया जाना चाहिए, ताकि उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और वे आगामी एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रह सकें।

आर्चर की फिटनेस को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड की चिंता
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा:
“हम जोफ्रा आर्चर को चार साल बाद वापस लाए हैं, अब उन्हें इतना गेंदबाजी न कराएं कि फिर चार साल के लिए बाहर हो जाएं।”
आर्चर ने वापसी के बाद दो लगातार टेस्ट मैच खेले और 9 विकेट झटके। ब्रॉड ने कहा कि अब उन्हें फौरन ब्रेक देना जरूरी है, ताकि उनका शरीर फिर से मजबूत हो सके।
गस एटकिंसन और जोश टंग को मिल सकता है मौका
ब्रॉड ने यह भी सुझाव दिया कि अब टीम को गस एटकिंसन जैसे नए गेंदबाजों को आजमाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जोश टंग एक स्वाभाविक विकल्प हैं, क्योंकि उन्होंने सीरीज की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्होंने इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स की थकान को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि उनके लिए भी आराम जरूरी है।
एशेज को ध्यान में रखकर हो फैसला
इंग्लैंड के लिए अगला बड़ा मुकाबला नवंबर में एशेज सीरीज है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। ऐसे में इंग्लिश टीम मैनेजमेंट का पूरा फोकस वर्कलोड मैनेजमेंट और प्लेयर फिटनेस पर है।
ओवल टेस्ट अब सिर्फ सीरीज का फैसला नहीं करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि इंग्लैंड अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करता है।
