रायपुर: छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तोहफा दिया है।
राज्य के शासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों एवं महाविद्यालय में विभिन्न पाठयक्रमों में करीब 6300 सीटों की बढ़ोतरी की गई हैं। जिनमे से स्नातक कोर्स के लिए 3580 तथा स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 2716 सीटें बढ़ाई गई हैं।
राज्य के करीब 40 से ज्यादा विद्यालयों और महाविद्यालयों में कंप्यूटर विज्ञान, जीव विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, अंग्रेजी साहित्य, विधि, वाणिज्य, लाइब्रेरी साइंस, बायो टेक्नोलॉजी समेत एक दर्जन से ज्यादा संकाय प्रारम्भ करने की भी मंजूरी मिल गई।
आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, इद्रावती भवन से जारी आदेश के अनुसार सभी कोर्स और संकाय इसी सत्र 2024-25 से शुरू किए जाएंगे।