रायपुर। स्व. मधुकर खेर स्मृति रायपुर प्रेस क्लब परिसर में आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जब स्व. गोविंद लाल वोरा स्मृति पुस्तकालय का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का आयोजन स्व. गोविंद लाल वोरा फाउंडेशन और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने किया उद्घाटन, दिया व्यक्तिगत आर्थिक सहयोग

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और अपने स्वनिधि से 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 30 दिन के भीतर यह राशि पुस्तक क्रय के लिए हस्तांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने स्व. गोविंद लाल वोरा की नम्रता, निष्ठा और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल भी रहे उपस्थित

प्रसिद्ध साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल ने उद्घाटन समारोह में अपने पुस्तक प्रेम और पठन-पाठन के अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं, खासकर पत्रकारों को पढ़ने की आदत डालने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथियों ने की प्रेस क्लब की पहल की सराहना

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक अरुण वोरा ने पुस्तकालय की उपयोगिता और पत्रकारिता में योगदान को रेखांकित किया। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पत्रकारिता की आत्मा एक जैसी है। उन्होंने प्रेस क्लब की इस पहल को “प्रेरणादायक” बताया।

प्रेस क्लब के भविष्य के योजनाएं भी साझा

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रेस क्लब में जल्द ही वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो और फोटो गैलरी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से नए पत्रकारों से पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग का आग्रह किया।

महासचिव वैभव शिव पांडे ने कहा कि पुस्तकालय में जल्द ही हर विषय की पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिससे पत्रकारों को अध्ययन और संदर्भ हेतु बेहतर संसाधन मिल सकेंगे।

समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब सदस्य रहे मौजूद

इस शुभ अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *