सांपों के डर के बावजूद इससे जुड़ी जिज्ञासा का कोई अंत नहीं है. सांपों के बारे में ऐसे कई तथ्य हैं जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प बात ये भी है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती. यह सुनने में आश्चर्यजनक लग सकता है लेकिन सच है.

01

News18

बहुत कम लोगों को सांपों के बारे में कोई डर या जिज्ञासा नहीं होती है. खासकर हमारे देश में सांपों की पूजा की जाती है. हालांकि ज्यादातर लोग सांपों से डरते हैं.

02

News18

हर साल सांपों से काटने से होने वाली मौतों के मामले में भारत का नंबर सबसे पहले आता है. सांपों के डर के बावजूद, इन शांत सरीसृपों के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना ही चाहते हैं.

03

News18

सांपों के बारे में ऐसे कई तथ्य हैं जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक बात है ये भी है कि दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती. ये चौंकाने वाली बात है लेकिन सच भी है.

04

News18

इस देश में सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती क्योंकि इस देश में आज तक कोई भी सांप नहीं देखा गया है. ऐसे में जब देश में सांप नहीं हैं, तो वहां सांप के काटने से मौत का सवाल ही नहीं उठता.

05

News18

हम जिस देश के बारे में बात कर रहे हैं, वो आयरलैंड है. उत्तर-पश्चिमी यूरोप में स्थित इस देश में कोई सांप नहीं हैं. आज तक आयरलैंड में कभी भी सांप नहीं देखा गया है.

06

News18

आयरिश सरकार के जीवाश्म कार्यालय के रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो ये बताता हो कि उस देश में कभी सांप मौजूद थे. विशेषज्ञों के मुताबिक, आयरलैंड में कभी सांपों का अस्तित्व कभी था ही नहीं.

07

News18

वैज्ञानिक व्याख्या ये है कि लगभग 10,000 साल पहले हिमयुग के दौरान आयरलैंड बर्फ से ढका हुआ था. हालांकि सांप ठंडे खून वाले जानवर हैं, लेकिन उन्हें अपने रक्त में हीमोग्लोबिन के आवश्यक स्तर को बनाए रखने के लिए अपने आसपास से गर्मी लेने की ज़रूरत पड़ती है. बर्फ से ढके आयरलैंड में उनके लिए ऐसा संभव नहीं था.

08

News18

ऐसा नहीं है कि सिर्फ आयरलैंड में ही सांप नहीं हैं. दुनिया में कुछ और जगहें भी हैं जहां प्राकृतिक और भौगोलिक कारणों से सांप नहीं हैं. उन जगहों के नाम हैं- आइसलैंड, ग्रीन्सैंड, हवाई, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, रूस का हिस्सा और कनाडा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *