रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रील बनाने की सनक दो युवकों पर भारी पड़ गई। रामनवमी के दिन, दोनों युवक खुलेआम तलवार लेकर चक्रधर नगर थाना परिसर में पहुंचे और वहाँ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और दोनों युवकों को पकड़कर सख्ती से समझाइश दी गई।

तलवार लेकर थाने में शूट की रील, लिखा- “नहीं डरता किसी के बाप से”

  • रामनवमी पर रील बनाने के लिए दो युवक हाथों में खुली तलवार लेकर थाने पहुंचे

  • स्लो मोशन वीडियो में गाना डाला – “एक बात बता दूं आपसे, नहीं डरता किसी के बाप से”

  • वीडियो @rupendra नाम की इंस्टाग्राम ID से पोस्ट किया गया

  • देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया

पुलिस ने की कार्रवाई, थाने में कराई उठक-बैठक

  • वीडियो की जांच कर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर थाने बुलाया

  • पूछताछ में युवकों ने कहा – “मौज-मस्ती के लिए बनाया था वीडियो”

  • पुलिस ने सख्ती से समझाइश दी, थाने के बाहर उठक-बैठक कराई गई

  • युवकों ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने का वचन दिया

  • इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट करवाया गया, परिजनों की मौजूदगी में युवकों को छोड़ा गया

रील्स की होड़ में कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

  • सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह में कई युवा गैरकानूनी गतिविधियों को मनोरंजन समझने लगे हैं

  • थाने या सरकारी परिसरों में इस तरह की गतिविधियां सख्त गैरकानूनी और दंडनीय हैं

  • पुलिस ने इस मामले में सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *