रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पत्रों को पटल पर रखेंगे. इसके अलावा सोमवार को सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाया है.

जिसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज प्रदेश में श्रम विभाग अंतर्गत संचालित औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इंड्रस्टीयल हाइजीन लेबोरेट्री में नियम विरुद्ध सहायक संचालक के पद पर नियुक्ति पर श्रम मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय सरगुजा संभाग के भटगांव में रेत माफिया के द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर सभापति के सामने लोक सेवा समिति का 27 प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. तो वहीं कांग्रेस विधायक अरुण वोरा सभापति याचिका समिति का तृतीय और चौथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-2024 की अनुदान मांगो पर चर्चा होगी. जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विभाग शामिल हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *