भिलाई। आप ने भारत के लीजेंडरी सिंगर मुकेश का एक गण जरूर सुना होगा, जिसके बोल है “दोस्त, दोस्त न रहा।” भिलाई में चोरी की एक ऐसी घटना हुई है, जिसमें ये बोल बिलकुल फिट बैठते है। दरहसल भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र से प्लालिंग के साथ अपने ही दोस्त की बोलेरो चोरी करने का मामला सामने आया है।

सुपेला पुलिस ने घड़ी चौक के सामने फ्लाईओवर के निचे पार्किंग से एक बोलेरो वाहन की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो और घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये है। इस मामले में गौर करने वाली बात तो ये है की आरोपी का दोस्त ने अपने दोस्त की बोलेरो चोरी की।

16 सितंबर 2024 को, प्रार्थी प्रेमचंद साहू ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बोलेरो (क्रमांक सीजी 07 ए.वाई. 2341) ओवर ब्रीज के नीचे खड़ी की थी और दुर्ग गए थे। जब वह रात 09:30 बजे वापस लौटे, तो उनकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। इसके बाद, थाना सुपेला पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, पुलिस ने देखा कि चोरी की गाड़ी घटना के दिन सुपेला से कोहका की ओर जा रही थी।

इस दौरान, संदिग्ध अजय ठाकुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने शेख मारूफ और राकेश के साथ मिलकर चोरी की थी। अजय और मारूफ ने प्रार्थी को अपनी कार सियाज में बैठाकर दुर्ग ले जाने का काम किया, जबकि राकेश ने बोलेरो चुराई और फिर वहां से फरार हो गया।

आरोपियों ने बाद में गाड़ी का डीजल खत्म होने पर बोलेरो को बेमेतरा के पास छोड़ दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस सक्रियता ने साबित कर दिया कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *