बालोद में कलयुगी पत्नी और बेटे ने मिलकर की पति की बेरहमी से हत्या, 12 किलोमीटर दूर जंगल में फेंका शव — 24 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

बालोद से दिल दहला देने वाली वारदात — मां-बेटे ने रची खौफनाक साजिश

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों ने शव को बोरी में भरकर 12 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर इस हत्या का खुलासा कर मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है।

गुरामी गांव के जंगल में मिला खून से लथपथ शव

मंगलवार सुबह गुरामी गांव के जंगल में ग्रामीणों को एक अज्ञात व्यक्ति का खून से सना शव मिला। शव के पास संघर्ष के निशान और खून के धब्बे स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। ग्रामीणों ने तत्काल डौंडीलोहारा थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की पहचान भूषण नेताम (45 वर्ष), पिता लैनूराम नेताम, निवासी अरजपुरी थाना मनचुवा के रूप में हुई।

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह

प्रारंभिक जांच में जब पुलिस ने मृतक के परिवार से पूछताछ की, तो पत्नी और बेटे के बयान संदिग्ध लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर बेटे लीलेश कुमार नेताम ने जुर्म कबूल लिया

उसने बताया कि घटना वाले दिन पिता-पुत्र दोनों ने शराब पी रखी थी। नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया। गुस्से में बेटे ने बसूले (कुल्हाड़ीनुमा औजार) से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

शव को छुपाने के लिए मां बनी साथी अपराधी

हत्या के बाद मां सकुल बाई नेताम (44 वर्ष) ने बेटे की मदद करते हुए शव को प्लास्टिक की बोरी में भरा। दोनों ने मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 AL 7912) से शव को घर से करीब 12 किलोमीटर दूर गुरामी के जंगल में जाकर फेंक दिया।

इसके बाद दोनों ऐसे सामान्य व्यवहार करने लगे जैसे कुछ हुआ ही न हो। लेकिन मोबाइल लोकेशन और मृतक की अंतिम गतिविधियों ने पुलिस को सच्चाई तक पहुंचा दिया।

पुलिस ने बरामद किए अहम सबूत, दोनों आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार बसूला, मोटरसाइकिल और प्लास्टिक की बोरी जब्त कर ली है। मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में हत्या के पीछे किसी और कारण या साजिश की संभावना की भी पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश — रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला

गुरामी गांव और आसपास के इलाकों में यह वारदात आक्रोश और हैरानी का विषय बन गई है। ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना रिश्तों में विश्वास और मानवता को झकझोर देने वाली है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *