
छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान जब लाखों लोग घूमने-फिरने की तैयारी करते हैं, उसी बीच रेलवे ने 34 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यदि आपने अप्रैल में ट्रेन से यात्रा की योजना बनाई है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन निर्माण बना कारण

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन जोड़ने का काम चल रहा है। इसी वजह से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कैंसिल कर दी गई हैं।
ट्रेनों की कैंसिलेशन लिस्ट यहां देखें:
👉 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक – रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68737/68738)
👉 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक – टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114)
👉 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक – टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110)
👉 16 अप्रैल और 23 अप्रैल – संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828/20827)
👉 8, 22, 25 अप्रैल – दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008/17007)
👉 19 अप्रैल – संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (20822/20821)
👉 17, 21 अप्रैल – भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (12880/12879)
👉 18 अप्रैल – बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843/22844)
👉 18 अप्रैल – हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (12870/12869)
👉 16 अप्रैल – एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151/12152)
👉 17 अप्रैल – हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (22894/22893)
👉 18 अप्रैल – हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस (12812/12811)
👉 24 अप्रैल – पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस (12129/12130)
👉 24 अप्रैल – मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस (12859/12860)
👉 17 अप्रैल – हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222/12221)
👉 17 अप्रैल – पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905/12906)
👉 14 से 24 अप्रैल तक – एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101/12102)
सुझाव:
यदि आपने अप्रैल के महीने में कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाया है तो यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें। कहीं ऐसा न हो कि कैंसिल ट्रेन की वजह से आपका ट्रिप बिगड़ जाए।
