16-चक्का ट्रक में लदी थी 34 टन से ज्यादा एल्यूमिनियम सिल्ली, बिना दस्तावेज के कर रहे थे परिवहन

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.39 करोड़ रुपये की अवैध एल्यूमिनियम सिल्ली जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 40 लाख रुपये की कीमत वाला 16-चक्का ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।

रावांभाठा में पकड़ा गया संदिग्ध ट्रक

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावांभाठा के दुर्गा धर्मकाटा के पास एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है। सूचना पर खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को घेराबंदी कर रोका।

नहीं दिखा सके कोई वैध दस्तावेज

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 1584 नग एल्यूमिनियम सिल्ली पाई गई, जिनका कुल वजन 34.693 टन था। पूछताछ में उसमें सवार दो व्यक्तियों ने अपने नाम संतोष महरा (मध्यप्रदेश) और मोहम्मद शाहिबे आलम (उत्तरप्रदेश) बताए। जब उनसे माल के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

कानूनी कार्रवाई शुरू, धारा 35(1)(ड) और 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(1)(ड) और 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त माल की अनुमानित बाजार कीमत 1.39 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *