रायगढ़ से श्याम भोजवानी
रायपुर-तिल्दा। रेसुब मण्डल मुख्यालय रायपुर के भाटापारा रेसुब पोस्ट के अधीन तिल्दा चौकी के नए भवन का 9 जनवरी को रेसुब महानिरीक्षक बिलासपुर के कर कमलों से विधिवत पूजा अर्चना के बाद सम्पन्न हुआ। इस संबन्ध में रेसुब भाटापारा पोस्ट प्रभारी आर एस मिश्रा ने मीडिया को बताया कि 09 जनवरी 2023 को समय 11.30 बजे माननीय ए एन सिन्हा महानिरीक्षक/ रेलवे सुरक्षा बल/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/ बिलासपुर के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी तिल्दा नेवरा के नए भवन का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेल्वे सुरक्षा बल, रायपुर संजय कुमार गुप्ता उपस्थित भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में पोस्ट प्रभारी आर पी एफ भाटापारा, चौकी प्रभारी डी के शास्त्री के साथ मुख्य स्टेशन प्रबंधक तिल्दा नेवरा, पी डब्लू आई, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे माननीय महा निरीक्षक द्वारा रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा एवं भाटापारा के बल सदस्य का सुरक्षा सम्मेलन लिया।
जिसमें उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा रेलवे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तथा यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की समझाई सभी बल सदस्यों को दी रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा नेवरा के नवीन भवन बनने में इंजीनियरिंग विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की रेलवे सुरक्षा बल तिल्दा नेवरा केबल सदस्यों के द्वारा किए गए।
अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है महा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा आरपीएफ चौकी तिल्दा नेवरा का निरीक्षण भी किया गया जिसमें सभी दस्तावेजों एवं रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों को दुरुस्त पाया तथा सभी बल सदस्यों को निरंतर अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।