Aadhaar Card Update: भारत में लोगों के लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक दस्तावेज है. आधार कार्ड की मदद से लोग अपनी पहचान का सत्यापन कर सकते हैं. आधार कार्ड भारत के प्रत्येक निवासी को जारी की जाने वाली एक विशिष्ट पहचान संख्या है. आधार कार्ड पैन कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण है. आधार कार्ड आज भारत में लगभग हर सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के लिए भी स्वीकार किया जाता है. वहीं अगर आपका अभी तक आधार नहीं बना हुआ है तो आपमें कुछ पात्रता होनी चाहिए, तभी आधार कार्ड बनवा सकेंगे.
आधार कार्ड
आधार कार्ड एक 12 अंकीय संख्या है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशिष्ट जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा जैसे कारकों के आधार पर उत्पन्न होती है. आधार के लिए वैधानिक निकाय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), भारत सरकार है. UIDAI की स्थापना वर्ष 2016 में भारत के लोगों को उत्कृष्ट, कुशल और पारदर्शी शासन प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी.
आधार कार्ड के लिए पात्रता
आज भारत में आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान दर्शाने के लिए भी किया जाता है. वहीं आधार कार्ड को बनवाने के लिए कई स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं. साथ ही आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी योग्यता का होना भी आवश्यक है. भारत में आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ पात्रता भी होनी जरूरी है, जो कि निम्न प्रकार से है…
– भारत का कोई भी निवासी (नवजात शिशु/नाबालिग) आधार कार्ड के लिए पात्र है. वहीं बाल आधार पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बन जाता है.
– 12 महीने से अधिक समय से भारत में रहने वाले एनआरआई और विदेशी आधार के लिए पात्र हैं. 180 दिनों की प्रतीक्षा किए बिना भारत आने के बाद भारतीय पासपोर्ट वाले अनिवासी भारतीयों के लिए आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव है.