नई दिल्ली. अगर आपका लॉकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, एसबीआई ने लॉकर सर्विस का फायदा लेने वाले सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा है. बता दें कि बैंक लॉकर को लेकर बैंकों के एग्रीमेंट को रिन्यू कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 है, लेकिन आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो 30 जून, 2023 तक अपना 50 फीसदी रिन्युअल करा लें और 30 सितंबर, 2023 तक 75 फीसदी रिन्युअल हो जाना चाहिए.
ब्रांच और एरिया पर निर्भर करता है बैंक लॉकर का चार्ज
बैंक लॉकर का चार्ज ब्रांच और एरिया पर निर्भर करता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे और मध्यम आकार के लॉकरों के लिए 500 रुपये प्लस जीएसटी का एक बार का लॉकर रजिस्ट्रेशन चार्ज लेते हैं. बड़े और एक्सट्रा बड़े लॉकरों के लिए ग्राहकों से 1,000 रुपये प्लस जीएसटी रजिस्ट्रेशन चार्ज लेते हैं.
छोटे लॉकर का किराया
शहरी और मेट्रो : 2000 रुपये + जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: 1500 रुपये + जीएसटी
SBI का मीडियम लॉकर का रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : 4000 रुपये + जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: ₹3000+जीएसटी
एसबीआई के लार्ज लॉकर का रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : ₹8000+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: ₹6000+जीएसटी
एसबीआई के एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर का रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : ₹12000+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: ₹9000+जीएसटी