
धमतरी…धमतरी के अछोली में हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिता ने मामूली विवाद को लेकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मर्डर का ये मामला नगरी थाना इलाके के अछोली गाँव का है। जहाँ पिता ईतवारू राम यादव ने अपने बेटे राजेश यादव को टार्च मांगा।
जब बेटे ने टार्च नहीं दिया तो इस बात से तमतमाए पिता बेटे पर ताबड़तोड़ डंडा बरसा दिये जिसके उसकी मौत हो गयी। इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं आरोपी पिता ईतवारु राम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

