
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 15 अगस्त को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सालिया समन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया जिसके बाद उनपर 5 साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। सालिया समन के अलावा इस मामले में 7 और लोगों पर साल 2023 के सितंबर महीने में आरोप लगा था जिसके बाद से उनपर बैन लगा दिया गया था।
अबुधाबी टी10 लीग 2021 से जुड़े हैं आरोप
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सालिया समन को इस प्रतिबंध का सामना उन्हें अबुधाबी टी10 लीग के साल 2021 में फिक्स करने के आरोप के चलते करना पड़ा है। सालिया पर आईसीसी का ये प्रतिबंध 13 सितंबर 2023 से लागू होगा जबसे उनपर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था जिसमें वह अब तक 2 साल के बैन का सामना कर चुके हैं। समन को आईसीसी ने तीन प्रमुख अपराध का दोषी पाया है जिसमें नियम 2.1.1 के अनुसार मैच या मैचों के पहलुओं को फिक्स करने, षड्यंत्र रचने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने के प्रयास में शामिल होना है।

इसके अलावा 2.1.3 के अनुसार भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले में किसी अन्य प्रतिभागी को इनाम की पेशकश करना और 2.1.4 के अनुसार किसी भी प्रतिभागी को संहिता के अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रेरित करना, फुसलाना, निर्देश देना, राजी करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना शामिल है।
समन का ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में करियर
सालिया समन को लेकर बात की जाए तो वह श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में अहम खिलाड़ी माने जाते हैं, जिसमें उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में खेला है, इसके अलावा समन ने 77 लिस्ट-ए और 47 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। सालिया समन ने प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 के मार्च महीने में खेला था जब वह श्रीलंका में होने वाली टी20 टूर्नामेंट में खेले थे।
