SSC हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2025: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी, कितनी हैं वैकेंसी, क्या है एग्जाम पैटर्न?

IBPS SO भर्ती में वेतन को लेकर उम्मीदवारों में उत्सुकता

अगर आपने IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, तो यह जानना ज़रूरी है कि चयन होने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी। सरकारी नौकरी के साथ आकर्षक वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए हर उम्मीदवार के मन में यह सवाल जरूर आता है।

IBPS SO सैलरी स्ट्रक्चर

IBPS SO पद पर चयनित उम्मीदवार को मिलने वाला वेतन बेसिक पे + ग्रेड पे + भत्तों को मिलाकर बनता है। नीचे तालिका में इसका विवरण दिया गया है —

बेसिक पे (₹) वार्षिक इनक्रिमेंट (₹) DA/अन्य भत्ते (₹) कुल वेतन (₹)
48,480 2,000 भत्तों सहित लगभग 67,160
53,920 2,340 भत्तों सहित लगभग 85,920

इसके अलावा मेडिकल, ट्रैवल, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं।

IBPS SO में भाग लेने वाले प्रमुख बैंक

इस भर्ती में देश के 11 बड़े सरकारी बैंक शामिल हैं —

  • बैंक ऑफ बड़ौदा

  • बैंक ऑफ इंडिया

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • केनरा बैंक

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • इंडियन बैंक

  • इंडियन ओवरसीज बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक

  • पंजाब एंड सिंध बैंक

  • यूको बैंक

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

  • उम्र सीमा: 20 से 30 वर्ष

  • पदों की संख्या: कुल 1007

  • प्रारंभिक परीक्षा: तीन सेक्शन, प्रत्येक के लिए 40 मिनट

    • इंग्लिश लैंग्वेज – 50 प्रश्न, 25 अंक

    • रीजनिंग एबिलिटी – 50 प्रश्न, 50 अंक

    • प्रोफेशनल नॉलेज (मुख्य परीक्षा में)

किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा —

  • आईटी अधिकारी (स्केल I)

  • कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)

  • राजभाषा अधिकारी (स्केल I)

  • विधि अधिकारी (स्केल I)

  • मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल I)

  • विपणन अधिकारी (स्केल I)

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *