IBPS PO provisional allotment list: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) परीक्षा 2022 के लिए आरक्षित श्रेणी सूची के तहत प्रोविजनल आवंटन लिस्ट जारी कर दी है. रजिस्टर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट 14 अगस्त 2023 है.
बता दें कि आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2022 पिछले साल नवंबर में आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट 5 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फरवरी में इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण दौर में उपस्थित होने के लिए बुलाया गया था. इसके बाद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड 15 मार्च को जारी किया गया था. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
IBPS PO provisional allotment list: आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाए.
- यहां सीआरपी पीओ/एमटी-बारहवीं के लिए आरक्षित श्रेणी के तहत आवंटन सूची पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
- आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
- आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक.