IBPS PO Bharti 2024: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आज 1 अगस्त से प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को होगी. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
IBPS PO Notification Download
नोटिफिकेशन 01 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट यानी ibps.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Overview 2024
उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल के माध्यम से भर्ती से संबंधित डिटेल चेक कर सकते हैं.
Recruitment Organization | Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) |
Post Name | Probationary Officer/ Management Trainee (PO/MT) |
Advt. No. | CRP PO/MT-XIV |
Notification Date | 01 August 2024 |
Registration Dates | 01 to 21 August 2024 |
Official Website | ibps.in |
IBPS PO Vacancy 2024
पिछले साल, आईबीपीएस ने 11 हिस्सा लेने वाले बैंकों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों की 3049 वैकेंसी की घोषणा की थी. उम्मीदवार यहां बैंको की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
IBPS PO Eligibility Criteria 2024
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक) होनी चाहिए. इसके अलावा, अगर किसी उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता है, तो वह भी आवेदन करने के लिए पात्र है.
उम्मीदवार के पास एक वैध मार्कशीट/ डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए जो यह साबित करे कि रजिस्ट्रेशन के दिन वे ग्रेजुएट हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार को अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई में मिले नंबरों का प्रतिशत भी बताना होगा.
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है.
IBPS PO Selection Process
- चयन इसके आधार पर किया जाएगा-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
How to Apply for IBPS PO Recruitment 2024
- उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस पीओ नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- कैडिडेट्स सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाएं. यहां उन्हें “CRP Process Probationary Officers / Management Trainees XIV” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें
- अब आपको “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRP- PROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES (CRP-PO/MT-XIV)” का ऑप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- अपनी फोटो, साइन, बाएं अंगूठे का निशान, हाथ से लिखा हुआ डिक्लेयरेशन और अन्य सर्टिफिकेट अपलोड करें.
- अब आवेदन फीस का भुगतान करें.