IBPS Bank Jobs : बैंकों में 6000 से अधिक नौकरियां, IBPS ने निकाली PO और स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती...

IBPS Bank Jobs : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 6000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. आईबीपीएस के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 जुलाई तक किया जा सकता है.

नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर कुल 6000 से अधिक वैकेंसी है. जिसमें पीओ की 5208 वैकेंसी शामिल है. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी. जबकि, मेंस एग्जाम नवंबर 2025 में प्रस्तावित है. वहीं, इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी में और प्रोविजनल अलॉटमेंट जनवरी-फरवरी 2026 में प्रस्तावित है.

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिर वैकेंसी

आईटी ऑफिसर (स्केल-I)- 203
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल-I)-310
राजभाषा अधिकारी (स्केल-I)-78
लॉ ऑफिसर (स्केल-I)-56
एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I)-10
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I)-350

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन-1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम-अगस्त 2025
प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट- सितंबर 2025

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/EWS- 850 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग-175 रुपये

IBPS PO 2025 : आईबीपीएस पीओ पद के लिए योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.
  • आयु सीमा (1 जुलाई 2025 तक)- 20 से 30 वर्ष; आरक्षण वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट.
  • संतोषजनक क्रेडिट हिस्ट्री; कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी व राज्य/यूटी की आधिकारिक भाषा का ज्ञान .

IBPS SO 2025 : स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता- स्नातक (कुछ पदों के लिए PG/डिप्लोमा)— जैसे IT, कृषि, कानून, मार्केटिंग आदि में विशेष योग्यता। पद के अनुसार विशेष क्षेत्र सम्बन्धी डिग्री.

आयु सीमा (1 जुलाई 2025 तक)- 20 से 30 वर्ष; आरक्षित वर्गों को छूट

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *