भिलाई नगर /  छत्तीसगढ़ में कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम अकोला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक  ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है बता दे की- इसमें पति पत्नी व दो बच्चों की हत्या हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंच गए हैं। डॉग स्क्वाड टीम के आलावा फोरेसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे हैं।

सिर पर कुल्हाड़ी मारकर लोगों की जान लेने की यह खबर आसपास के क्षेत्र में सनसनी की तरह फैला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। यह घटना मुरमुंदा के समीप स्थित ग्राम अकोला की है जहां उडी़सा के मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए में लेकर परिवार समेत निवास करता था।

बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव (28 वर्ष), उसकी पत्नी नैना (25 वर्ष), उनके दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या की गई है। घटना कल देर रात की है, सुबह जानकारी लगते ही कपसदा के सरपंच भोज प्रसाद ध्रुव ने बताया।

कि सुबह ग्रामीणों ने चार लाशें देखीं और पुलिस को सूचना दी गई। भोला खेत में मजदूरी का काम करता था। सभी की हत्या कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम, डॉग स्कॉड, एसपी अभिषेक पल्लव समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

प्रारंभिक जानकारी में एसपी दुर्ग डाॅ अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्राम कपसदा अकोला रोड पुनाराम टंडन की बाड़ी में पिछले 12 वर्ष से भोलानाथ यादव पिता राजभोज यादव (34 वर्ष) निवासी ग्राम देरगा सिंधी कला जिला बालंगीर उड़ीसा हाल मुकाम पूना राम टंडन बड़ी कपसदा,

पत्नी नैना यादव (30 वर्ष), पुत्र प्रमोद यादव (12 वर्ष), पुत्री मुक्ता यादव (7 वर्ष) के साथ बाड़ी में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। मौके पर जांच जारी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *