रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना पहले से ज्यादा सुविधाजनक होगा। परिवहन विभाग ने इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। परिवहन सचिव एवं आयुक्त एस. प्रकाश ने अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

फिटमेंट कैंप होंगे आयोजित, कार्यबल और काउंटरों में होगी बढ़ोतरी

बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनियां विशेष क्षेत्रों में HSRP फिटमेंट कैंप आयोजित करेंगी और अपने यूनिटों में कार्यबल बढ़ाएंगी। साथ ही जिला परिवहन कार्यालयों में भी HSRP फिटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा।

मोबाइल नंबर अपडेट और काउंटरों की संख्या में इजाफा

परिवहन सचिव ने निर्देश दिए कि वाहन स्वामियों के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु परिवहन कार्यालयों में अधिक काउंटर खोले जाएं। इससे आवेदन प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक हो सकेगी।

जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा

HSRP की उपयोगिता और लाभ को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा। साथ ही विभागीय वेबसाइट cgtransport.gov.in के उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी।

घर बैठे HSRP लगवाने की सुविधा भी होगी

अनुबंधित कंपनियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जिले में खोले गए फिटमेंट सेंटरों की जानकारी, प्रतिनिधियों के नाम और संपर्क नंबर सार्वजनिक करें। साथ ही HSRP लगवाने के लिए घर पहुंच सेवा, ऑनलाइन आवेदन और तय शुल्क की जानकारी जनता को दी जाए।

बैठक में शामिल रहे अधिकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि

इस अहम बैठक में अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, संयुक्त परिवहन आयुक्त यू.बी.एस. चौहान, उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार ध्रुव, और अन्य जिलेवार अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही रोसमार्टा और रियल मेजॉन कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *